सीबीएसई बोर्ड परिणाम से असंतुष्ट छात्रों के लिए बड़ी ख़बर, बोर्ड दे रहा ये बड़ा मौक़ा
सीबीएसई बोर्ड परिणाम से असंतुष्ट छात्रों को बोर्ड, अपनी एक पॉलिसी के तहत बड़ा मौका दे रहा है। असंतुष्ट छात्रों के लिए बोर्ड ने समिति का गठन किया है। एक ऐसी पॉलिसी बनाई गई है जिसके तहत छात्रों की समस्या का समाधान किया जाएगा। उत्तराखंड के 13 और उत्तर प्रदेश के 8 जिलों के स्कूल सम्बद्ध किए गए हैं। बोर्ड का रिजल्ट घोषित होने के बाद कुछ छात्र रिजल्ट और नंबरों को लेकर असंतुष्ट है। बोर्ड द्वारा बनाई गई पॉलिसी के आधार पर शिकायतों का निपटारा समिति द्वारा किया जाएगा।
महत्वपूर्ण यह है कि बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर पॉलिसी अपलोड कर दी गई है। इसी पॉलिसी के हिसाब से स्कूलों को शिकायत भेजनी होगी। जो शिकायत पॉलिसी के हिसाब से नहीं होगी उसका संज्ञान नहीं लिया जाएगा। पॉलिसी के तहत मिली शिकायत का समिति संज्ञान लेगी। अभिभावकों को वेबसाइट पर अपलोड की गई पॉलिसी के अनुरूप ही शिकायत करने का विकल्प होगा। फिर रिजल्ट की गड़बड़ी की शिकायत स्कूलों द्वारा सीबीएससी को भेजी जाएगी जिनका समिति अपने स्तर पर निस्तारण करेगी।