Friday, September 13, 2024
Latest:
उत्तराखंडक्राइम

दून की ग्रीन पार्क कॉलोनी में सड़क पर अवैध कब्ज़ा! लगाया गेट

दून की ग्रीन पार्क कॉलोनी में सड़क पर अवैध कब्ज़ा! लगाया गेट

देहरादून के ग्रीन पार्क कालोनी में एक मकान मालिक ने पूरी सड़क पर कब्जा कर लिया, 22*58 मीटर की सड़क पर अवैध कब्जा करके सड़क पर गेट लगा दिया है,, और पूरी सड़क को अपने कब्जे में ले लिया है, दरअसल पुलिस से रिटायर कर्मचारी हैं जो ग्रीन पार्क में रहते हैं ,और उनके घर के पास सड़क का एंड है, इसका फायदा उठाकर पूरी सड़क पर अवैध कब्जा करके गेट लगा दिया, और गाड़ी खड़ी करने के लिए पोर्च भी बना दिया, पूरी सड़क को अपने कब्जे में लेकर उसका इस्तेमाल कर रहा है,इतना ही नहीं गेट लगाने के बाद अवैध रूप से आगे की सड़क पर निर्माण भी करा दिया,,
इससे बगल में रह रही वृद्ध (विधवा) महिला ने जब इसका विरोध किया,, तो उन्हें डरायाऔर धमकाया गया, इसकी शिकायत देहरादून जिलाधिकारी, एसएसपी, एमडीडीए, उपाध्यक्ष और मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की,, लेकिन उसके बावजूद भी किए गए अवैध कब्जे को नहीं हटाया गया, हालाकि शिकायत के बाद एमडीडीए के कुछ कर्मचारी और नगर निगम के कर्मचारी मौके पर गए,, लेकिन अवैध निर्माण हटाने में असफल रहे, वृद्ध महिला का यह भी कहना है कि उक्त व्यक्ति हमेशा पुलिस का रोप दिखाता है, बताया यह भी जा रहा है कि इस पूरे मामले में कई लोगों की मिलीभगत है, पार्षद भी इसमें इंवॉल्व है ,क्योंकि कई बार महिला डीएम से लेकर एसएसपी एमडीडीए और पार्षद से शिकायत कर चुकी है,, लेकिन कोई भी व्यक्ति महिला की सहायता करने को तैयार नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *