देहरादून में गुरु-शिष्य का रिश्ता हुआ शर्मसार , नाबालिग छात्रा से ग़लत काम, मुक़दमा दर्ज
राजधानी दून में गुरु शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। स्कूल के प्रिंसिपल पर आरोप हैं कि प्रिंसपल ने अपनी ही स्कूल की नाबालिग छात्रा के साथ अनैतिक काम करने की फिराक के चलते छेड़छाड़ की। पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर थाना प्रेमनगर में पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस द्धारा मिली जानकारी के अनुसार आरोपी प्रिंसिपल नरेन्द्र तोमर का पीड़िता के घर में आना जाना था, और देर शाम भी आरोपी घर पर आया था, इसी दौरान वह 15 साल की नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने लगा पीडिता के हल्ला करने पर आरोपी फरार हो गया। उधर शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए रवाना हो चुकी है। एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि आरोपी प्रिंसिपल पर मुकदमा दर्ज कर एविडेन्स कलेक्ट किये जा रहे हैं। जल्द ही आरोपी की अरेस्टिंग की जाएगी।