Thursday, December 12, 2024
Latest:
उत्तराखंड

उत्तराखंड राजनीति की सबसे बड़ी ख़बर! अमित शाह के 14 फ़ोन करने के बाद ली थी हरक, सतपाल और यशपाल आर्य ने शपथ, विधायक काऊ ने किया बड़ा ख़ुलासा, जानें क्या कहा उमेश शर्मा काऊ ने

उत्तराखंड की राजनीति से जुड़ी हुई सबसे बड़ी खबर हम आपको बता रहे हैं। दरअसल दल बदलने की अटकलों के बीच रायपुर से विधायक उमेश शर्मा काऊ ने बड़ा खुलासा किया है. काऊ ने कहा कि जब पुष्कर सिंह धामी शपथ ले रहे थे उस वक्त अमित शाह ने 13 से 14 फोन करके उन नेताओं को मनाया जो शपथ नहीं लेना चाहते थे, उमेश शर्मा काऊ ने तीन नामों का खुलासा भी किया। हाल ही में वापस गए यशपाल आर्य का नाम लिया। इसके साथ ही सतपाल महाराज और हरक सिंह रावत यह तीन नाम उमेश शर्मा काऊ ने लिए और बताया कि जब मुख्यमंत्री की शपथ पुष्कर सिंह धामी लेने जा रहे थे उस दौरान जब इन तीनों नेताओं को मंत्री पद की शपथ लेनी थी तो नाराजगी के चलते सभी मना कर रहे थे. अमित शाह ने करीब 13 से 14 फोन करके इनकी नाराजगी दूर की और उनके कद को भी बढ़ाया। नाराजगी खत्म करने के लिए तीनों नेताओं का कद बढ़ाया गया और कद बढ़ाने पर ही तीनों नेता माने भी।

गौरतलब है कि रायपुर के विधायक उमेश शर्मा काऊ के दल बदलने की चर्चाएं आजकल उत्तराखंड में जोरों पर हैं. यशपाल आर्य के कांग्रेस में शामिल होने के दौरान वह भी दिल्ली में मौजूद थे सबकी निगाहें भी उमेश शर्मा पर टिकी हुई हैं। चर्चाएं ये हैं कि काऊ भाजपा संगठन से लंबे समय से नाराज भी चल रहे हैं. लेकिन इसी बीच उनका ये बड़ा बयान कई इशारे कर रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *