कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिली ज्योति रौतेला, टिकट दावेदारी के बीच हुई अहम बैठक, ये हुई चर्चा
कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिली ज्योति रौतेला, टिकट दावेदारी के बीच हुई अहम बैठक, ये हुई चर्चा
उत्तराखंड कांग्रेस की महिला प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने गुरुवार को दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की। इस दौरान उत्तराखंड में संगठन की मजबूती और लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा हुई। ज्योति रौतेला ने महिला कांग्रेस की ओर से चलाए जा रहे अभियानों और भविष्य की रणनीति पर चर्चा की।
ज्योति रौतेला ने भरोसा दिलाया है कि लोकसभा चुनाव में राज्य की पांचों सीटों पर जीत हासिल करने के लिए महिला कांग्रेस की ओर से पूरी मेहनत की जाएगी। ज्योति रौतेला खुद भी पौड़ी लोकसभा सीट से टिकट की दावेदारी कर रही हैं लेकिन उन्होंने ये भी कहा है कि पार्टी जिसे भी उम्मीदवार बनाएगी उसे जिताने के लिए पूरा संगठन मिलकर काम करेगा।
उत्तराखंड महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा से भी मुलाकात की। कुमारी शैलजा के साथ भी संगठन और चुनाव के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हुई। ज्योति रौतेला ने उत्तराखंड के तमाम मुद्दों पर प्रदेश प्रभारी को अपडेट किया।
उत्तराखंड में बीजेपी सरकार की खामियां भी ज्योति रौतेला ने केंद्रीय नेतृत्व को बताईं। ज्योति रौतेला ने साफ किया है कि लोकसभा के बाद उत्तराखंड में निकाय चुनाव भी होने हैं लिहाजा उसकी तैयारी भी संगठन स्तर पर तेजी से की जा रही हैं।