स्ट्रीट क्राइम मोबाइल फोन लूट वरदात में नेहरू कॉलोनी पुलिस को मिली सफलता, दो आरोपी अरेस्ट
स्ट्रीट क्राइम मोबाइल फोन लूट वरदात में नेहरू कॉलोनी पुलिस को मिली सफलता, दो आरोपी अरेस्ट
देहरादून_ नेहरू कॉलोनी पुलिस की तत्परता से दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।स्ट्रीट क्राइम मोबाइल फ़ोन लूट की वारदात में दो अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया गया है वहीँ लूटे गये मोबाइल सहित लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।
दिनांक 05.11 .23 को रेवा रावत पत्नी भरत सिंह निवासी बन्नू स्कूल रेस कोर्स द्वारा थाना नेहरू कालोनी में तहरीर दी की दो मोटरसाइकिल सवारों ने एसजीआर स्कूल रेसकोर्स के पास से उनका मोबाइल लूट लिया व घटना कर फरार हो गए जिसके संबंध में थाना नेहरू कॉलोनी में मुक़दमा पंजीकृत किया गया।
उक्त स्ट्रीट क्राइम के अनावरण करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा थानाध्यक्ष नेहरू को निर्देश किया गया था जिसके अनुपालन में टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा सुरागरसी व सीसीटीवी सर्विलांस के माध्यम से दिनांक 19 .11 .23 को घटना में शामिल अभियुक्तगण को सीमेंट रोड डालनवाला से गिरफ़्तार किया गया और गिरफ़्तार अभियुक्तगण से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व वादिनी से लूटा गया मोबाइल भी बारामद किया गया। अभियुक्त गणों को आज मा न्यायालय के समक्ष पेश किया गया
अभियुक्त से माल बरामद
1. घटना में प्रयुक्त एक अपाचे मोटरसाइकिल बीना नंबर प्लेट की
2. लूटा गया एक मोबाइल फ़ोन रियल मी
गिरफ्तार अभि0-
1. परविंदर उर्फ बिन्नी पुत्र चरणजीत सिंह निवासी 6 नदी रोड रिस्पना रोड कार्यशाला वाली गली थाना डालनवालाउम्र-29वर्ष
2.दीपक रावत पुत्र स्वर्गीय भरत रावत निवासी 220 पुराना डालनवाला देहरादून उमरा 33 वर्ष
पुलिस टीम-
(1)म0उ0नि0 कुसुम पुरोहित चौकी प्रभारी देहरादून
(2)कॉ0 मुकेश जोशी थाना नेहरू कॉलोनी
(3) का0 अनिल सिंह थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून
(4) का0 बृजमोहन थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून
(5)का0 श्रीकान्त ध्यानी थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून
(6)का0 आशीष राठी थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून