Wednesday, October 9, 2024
Latest:
उत्तराखंडराष्ट्रीय

राम जन्मभूमि अयोध्या में बनेगा उत्तराखंड का राज्य अतिथि गृह

राम जन्मभूमि अयोध्या में बनेगा उत्तराखंड का राज्य अतिथि गृह

देहरादून – श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में उत्तराखंड का राज्य अतिथि गृह बनाया जाएगा और इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार से जमीन मुहैया कराने का अनुरोध किया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड से लोग बड़ी संख्या में भगवान राम के दर्शन के लिए अयोध्या जाते हैं ऐसे में सरकार जल्द यहां पर अतिथि गृह बनाने जा रही है…इसके लिए यूपी सरकार से जमीन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक अयोध्या में बनने वाले अतिथि गृह के लिए राज्य की टीम ने प्रस्तावित जगह का निरीक्षण भी कर लिया है और इसके साइट प्लान को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस भवन के लिए राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश से 4000 वर्ग मीटर भूमि देने का अनुरोध किया है।

श्री राम जन्मभूमि में श्री राम मंदिर का जल्द ही विधिवत उद्घाटन होने जा रहा है। यहां जाने वाले प्रदेशवासियों के लिए प्रदेश सरकार ने राज्य अतिथि गृह बनाने का निर्णय लिया है। राज्य अतिथि गृह के लिए प्रस्तावित भूमि श्रीराम मंदिर स्थल से लगभग साढ़े छह किलोमीटर की दूरी पर है। प्रदेश के अधिकारियों की एक टीम ने इस जगह का भ्रमण भी किया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *