उत्तराखंड में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, ओलावृष्टि, तूफ़ान अलर्ट
उत्तराखंड में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, ओलावृष्टि, तूफ़ान अलर्ट
देहरादून_ उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम विभाग ने भारी बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाओं का अलर्ट जारी कर मुश्किलें बढ़ा दी हैं। 23 मई की शाम से मौसम बदल जाएगा वहीं 24 और 25 मई को प्रदेश में भारी बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने का ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है।
मौसम विभाग ने अगले 4 दिन यात्रा में आ रहे श्रद्धालुओं से विशेष सतर्क रहने की अपील भी की है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने उच्च हिमालई क्षेत्रों में बर्फबारी का भी पूर्वानुमान जारी किया है।
जिस तरह से उत्तराखंड में चार धाम यात्रा की शुरुआत में मौसम में परेशानियां बढ़ाई थी वहीं अब 26 मई तक जारी अलर्ट से एक बार फिर परेशानियां बढ़ सकती हैं। मौसम विभाग के प्रोग्राम के बाद आपदा प्रबंधन तंत्र को अलर्ट पर रखने के निर्देश दिए गए हैं।