देश की बेटियों के लिए, स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी की बड़ी घोषणा
स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश की बेटियों के लिए बड़ी घोषणा की है। पीएम मोदी ने कहा कि देश के सभी सैनिक स्कूलों में अब बेटियां भी पढ़ सकेंगी। देश के सभी सैनिक स्कूलों में बेटियों का एडमिशन हो सकेगा। सभी सैनिक स्कूलों को बेटियों के लिए खोल दिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि मुझे ऐसी गुजारिश मिली हैं कि बेटियां भी सैनिक स्कूलों में पढ़ना चाहती हैं। प्रधानमंत्री ने कहा की ढाई साल पहले मिजोरम के 1 सैनिक स्कूल में प्रयोग के तौर पर बेटियों के लिए दाखिला देने के लिए फैसला लिया गया था।