प्रतिभा किसी पहचान की नही होती मोहताज, दिव्यांग खिलाड़ियों के जज्बे को सलाम-रेखा आर्या
देहरादून: विश्व दिव्यांग दिवस के सुअवसर पर प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्या ने देवभूमि दिव्यांग वेलफेयर सोसाइटी (रजि०)द्वारा आयोजित दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन की “T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता” में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।यह प्रतियोगिता 2 दिसंबर से शुरू हुई जिसका कि आज बलूनी पब्लिक स्कूल के क्रिकेट मैदान में समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में कुल तीन टीमों उत्तराखंड, हिमाचल व दिल्ली की टीम ने प्रतिभाग किया।आज फाइनल मुकाबला दिल्ली व उत्तराखंड की टीमों के बीच खेला गया जिसमें उत्तराखंड की टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से ख़िताबी मुकाबला जीता।
इस अवसर पर खेल मंत्री रेखा आर्या ने क्रिकेट पिच पर उतरकर शानदार स्ट्रोक खेले जिसपर की खिलाड़ियों व आयोजनकर्ताओ ने उनकी जमकर तारीफ की।खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि दिव्यांग खिलाड़ियों ने आज के मैच से यह दिखाया है कि प्रतिभा किसी पहचान की मोहताज नहीं होती है, निश्चित तौर पर ऐसे आयोजनों से दिव्यांग खिलाड़ियों का मनोबल बढेगा और वह आगे नई ऊर्जा के साथ कार्य करेंगे।उन्होंने कहा कि दिव्यांगों को लेकर समाज में फैली पूर्वाग्रह और भेदभाव को दूर करने के लिए, उनसे जुड़े मुद्दों को लेकर दुनिया भर में लोगों को जागरूक करने तथा दिव्यांग लोगों को समाज में बराबरी के स्तर पर लाने के लिए ऐसे आयोजन वाकई सराहनीय हैं।साथ ही कहा कि विकलांग शब्द को दिव्यांग कहकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने उन्हें आगे बढ़ाने का काम किया है।आप सभी लोग बाधाओं को तोड़ते हुए आगे बढ़ रहे हैं,ये समाज के लिए एक प्रेरणा की बात है और हमें अपनी कमजोरी को कमजोरी नहीं समझनी चाहिए बल्कि हर परिस्थिति का डटकर मुकाबला करते हुए आगे बढ़ते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल में हार और जीत लगी रहती है हमें हार से घबराना नहीं चाहिए बल्कि अपनी कमियों से सीखकर उन्हें दूर करने का प्रयास करना चाहिए। इस दौरान खेल मंत्री ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को उनके उज्जवल की शुभकामनायें प्रेषित की।
उत्तराखंड ने दिल्ली को हरा जीता फाइनल मुकाबला
उत्तराखंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और मात्र 101 रन पर ऑल आउट हो गई। दिल्ली की ओर से सबसे ज्यादा रन पवन कुमार ने 20 और राजकुमार ने 17 रन बनाए जबकि उत्तराखंड की ओर से अतुल गोस्वामी , राहुल ने 3-3 विकेट लिए, जवाब में उत्तराखंड ने छह विकेट से मुकाबला जीता।
उत्तराखंड की ओर से सबसे ज्यादा रन अक्षय बालियान 31 व अतुल गोस्वामी ने 26 बनाये जबकि दिल्ली की ओर से सबसे ज्यादा विकेट बलजिंदर और अंशुल ने 2 -2 विकेट लिए। इस मैच के मैन ऑफ द मैच अतुल रहे।