सिपाही के सैल्यूट का अधिकारी भी देगा जवाब, गुमनाम पत्र के बाद डीआईजी के आदेश, इस चिट्ठी की चर्चा
देहरादून: इन दिनों पुलिस महकमे में एक गुमनाम चिट्टी चर्चा का विषय बनी हुई है ,जिसमे सिपाही के सैल्यूट करने पर अधिकारियों द्वारा जवाब ना देने की बात कही गई है.
जिस कारण चौकियों से लेकर मुख्यालय तक सुर्खिया बना हुआ है ये अज्ञात सिपाही का पत्र,
अज्ञात पुलिस कर्मी के पत्र पर
डीआईजी गढ़वाल रेंज ने दिए एसएसपी ओर सीओ को दिए निर्देश,
डीआईजी रेंज ने कहा गुरुर में न रहे , सैल्यूट का जबाब जरूर दे,
ऐसा कई बार देखने को मिलता है जब सिपाही अधिकारियों को सैल्यूट करते हैं लेकिन अधिकारी उनके सैल्यूट का जवाब तक नहीं देते.
ऐसे में अब डीआइजी गढ़वाल के आदेश के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि, गुरुर में रह रहे अधिकारियों के लिये ये एक अच्छा सबक जरूर होगा..