युवा सीएम धामी बद्रीनाथ में, प्रदेश की खुशहाली की करी पूजा, मास्टरप्लान के कामों की समीक्षा
सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी आज गुरूवार को हवाई मार्ग से बदरीनाथ पहुंचे । बदरीनाथ पहंुचकर सीएम ने श्री नारायण की विशेष पूजा अर्चना कर प्रदेश एवं देश की सुख समृद्धी की मनौतिया मांगी। धामी ने कहा कि कोरोना के कारण लोगों को कई समस्या हुई है इस लिए उन्होंने लोगों की तरक्की एवं खुशहाली की मनौतियां मांगी है। कहा कि बदरीनाथ धाम को प्रधानमंत्री मोदी जी के ड्रीम प्रोजैक्ट के अनुरूप दिव्य एवं भव्य बनाने के मास्टर प्लान की रूपरेखा तैयार हो गयी है व वे आज बदरीनाथ में मास्टर प्लान के कार्यों की समीक्षा भी करेंगे व इसके कार्य में लगे लोगों से बातचीत भी करेंगे। कहा कि बदरीनाथ मास्टरप्लान हेतु केन्द्र ने अभी तक प्रदेश को 250 करोड रूपये दे दिए हैं।
कहा कि देवस्थानम बोर्ड पर लोगों की आपत्ती बावत उन्होंने वरिष्ठ भाजपा नेता मनोहरकान्त ध्यानी अध्यक्षता में एक कमेटी बना रखी है जिसमें सभी धामों से दो दो लोगों को सदस्य बनाया गया है। कहा कि कमेटी ने अपनी पलही रिर्पोट दी है अब अंतिम रिर्पोट आनी शेष है। अंतिम रिर्पोट आते ही इसका परिक्षण किया जायेगा जिसके बाद रिर्पोट को कैबिनेट में रखा जायेगा जिसके बाद ही कुछ तय होगा।
बदरीनाथ पहुंचे सीएम का बीजेपी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया।