मुंबई की दो छात्राएं और एक छात्र गंगा में डूबे, एसडीआरएफ का सर्चिंग अभियान जारी
ऋषिकेश: लक्ष्मण झूला के पास नहाते समय एक युवक और दो युवतियां गंगा में डूब गए। यह तीनों बोरीवली ईस्ट उद्धव नगर, मुंबई, महाराष्ट्र से दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आए थे। नहाते समय नदी के तेज बहाव में डूब गए।
जानकारी है कि यह तीनों छात्र मुंबई से उत्तराखंड घूमने आए थे। जब गंगा दर्शन के लिए यह गंगा किनारे गए तो नदी में डुबकी लगाने चले गए। तीनों में से एक लड़की का पैर फिसला तो उसे बचाने के चक्कर में 2 छात्र भी नदी के तेज बहाव की चपेट में आ गए। एसडीआरएफ और पुलिस का संयुक्त सर्चिंग अभियान लगातार जारी है फिलहाल तीनों छात्रों का कोई पता नहीं चल पाया है.
डूबने वाले तीनों छात्रों का पता
21 वर्षीय मेल राय पुत्र रोबट डांटे, 21 वर्षीय मधुश्री खुरसांगे पुत्री प्रभाकर खुरसांगे, 21 वर्षीय अपूर्वा केलकर पुत्री हेमंत केलकर तीनो निवासी बोरीवली ईस्ट उद्धव नगर, मुंबई, महाराष्ट्र दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आए थे जो नहाते समय नदी के तेज बहाव में डूब गए थे।