आफत की बारिश और बरसेगी, इन जिलों में बहुत भारी बारिश का फिर से अलर्ट
उत्तराखंड मौसम अलर्ट: उत्तराखंड में आफत की बारिश अभी थमने का नाम नहीं ले रही है। मौसम विभाग ने एक बार फिर से अगले 4 दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी कर मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मौसम विभाग ने राज्य के सभी पर्वतीय जिलों में भारी बारिश तो कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। कुमाऊं मंडल के नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में आज 5 अगस्त को कहीं कहीं बहुत भारी बारिश की संभावना है। वहीं 6, 7 और 8 अगस्त को देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है।
उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है। जहां पर पिछले कई दिनों से पहाड़ों में लगातार भूस्खलन की घटनाएं हो रही हैं। वहीं मैदानी इलाकों में जलभराव और नदियों का जलस्तर बढ़ गया है।
मौसम विभाग ने अभी अगले कुछ दिनों तक लोगों से बेहद सतर्क रहने की अपील की है साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा करने से भी परहेज करने के लिए कहा है। इसके साथ ही नदी किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट मोड पर रखने के साथ ही प्रशासन को भी वैकल्पिक व्यवस्थाएं बनाने के लिए कहा गया है।
उधर आपदा प्रबंधन तंत्र मौसम के अलर्ट के बाद एक्टिव मोड में है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सभी जिलों के जिलाधिकारियों को आपदा प्रभावित क्षेत्रों पर विशेष फोकस करने के निर्देश दिए हैं।