अंतर सचिवालय T20 क्रिकेट में आज खेले गए दो मैच, ये रहे मैन ऑफ द मैच
अंतर सचिवालय T20 क्रिकेट में आज खेले गए दो मैच, ये रहे मैन ऑफ द मैच
देहरादून_ अंतर सचिवालय T20 क्रिकेट प्रतियोगिता मे आज दो मैच खेले गए। पहला मैच सचिवालय हरिकेन और सचिवालय लायंस के बीच खेला गया। सचिवालय हरिकेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों मे 5 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए। नूर ने 110 और सुनील ने 55 रन बनाए। मदन, प्रमोद संदीप और धीरेंद्र ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सचिवालय लायंस की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 176 रन ही बना सकी। मदन ने 61 संदीप ने 29 और रविंद्र ने 19 रन बनाए। विनोद शर्मा ने चार सुनील ने दो और अनुज चमोली ने एक विकेट लिया। इस तरह हरिकेन हरिकेन ने 42 रनों से मैच जीत लिया। नूर मोहम्मद और सुनील को संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच दिया गया। मदन को फाइटर ऑफ द मैच चुना गया।
दूसरा मैच सचिवालय विंग्स एवं सचिवालय सुपर किंग्स के बीच खेला गया । सचिवालय विंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए। अजीत ने 61,सुंदर ने 50 और अरुण ने 44 रन बनाए। नरेश ने तीन, मनदीप राकेश, विपिन ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सचिवालय सुपर किंग्स की टीम 18.2 ओवरों में 161 रन पर ऑल आउट हो गई। हरीश ने 42,विक्रम राणा ने 22 और विपिन ने 22 रन बनाए। महेश ने तीन और प्रमोद ने दो विकेट लिए। इस तरह सचिवालय विंग्स ने 42 रनों से मैच जीत लिया।
मैन ऑफ द मैच अजीत जरदारी को और फाइटर ऑफ द मैच नरेश को दिया गया।