Wednesday, December 4, 2024
Latest:
उत्तराखंडशिक्षा

रघुनाथ कीर्ति के छात्रों की अनोखी पहल, एनएसएस के छात्रों ने टिहरी के सुदूरवर्ती विद्यालय में मनाया स्वतंत्रता दिवस

रघुनाथ कीर्ति के छात्रों की अनोखी पहल, एनएसएस के छात्रों ने टिहरी के सुदूरवर्ती विद्यालय में मनाया स्वतंत्रता दिवस

पौधे लगाए,गांव की महिलाओं को भी बांटे

देवप्रयाग । केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर, देवप्रयाग के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) तथा कलारंजनी परिषद के छात्रों ने स्वतंत्रता दिवस पर कुछ अनोखी पहल की। इन बच्चों ने टिहरी गढ़वाल के सुदूरवर्ती गांव के विद्यालय में छोटे बच्चों के साथ आजादी का जश्न मनाया तथा अनेक प्रजातियों के पौधे लगाए। ग्रामीणों को भी फलों के पौधे बांटे गए।


श्री रघुनाथ कीर्ति के एनएसएस के छात्रों ने इस बार प्रेरणादायक पहल करते हुए कीर्तिनगर विकासखंड के राजकीय इंटर कॉलेज, राडागाड में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लिया तथा वहां के बच्चों के साथ विभिन्न विषयों पर प्रस्तुतियां दीं। हिंदी प्राध्यापक। डॉ. वीरेंद्र सिंह बर्त्वाल के मार्गदर्शन में छात्रों की टीम पहले वन विभाग के कीर्तिनगर रेंज कार्यालय में गयी और वहां रेंज अधिकारी बुद्धि प्रकाश के नेतृत्व में निकाली गई तिरंगा यात्रा में यह टीम शामिल हुई। बच्चों ने वहां से विभिन्न प्रकार के लगभग 40 पौधे प्राप्त किये तथा राजकीय इंटर कॉलेज राडागाड में ले गए। वहां स्वतंत्रता दिवस समारोह में मोनिका ने श्लोक पाठ किया तथा डूब गयी टिहरी की याद में ‘मेरा पितरों की बसायीं टीरी’ गढ़वाली गीत गाया। विमलेश उनियाल ने कर्तव्य बोध, मिथिलेश ने पर्यावरण, अंशुमान जोशी ने संस्कृत के महत्त्व तथा अभिषेक पाठक ने बेटी बचाओ अभियान पर विचार रखे। पूजा नेगी ने हिंदुस्तान की आजादी पर गढ़वाली भाषा में व्याख्यान दिया तथा गीतांजलि पंत ने सुभाषित पाठ किया। एमएससी योग विज्ञान के छात्र चिराग और आरती ने बेहतर स्वास्थ्य में योग का महत्त्व बताते हुए योगासनों का शानदार प्रदर्शन किया। राजकीय इंटर कॉलेज राडागाड के बच्चों ने देशभक्ति तथा लोक-संस्कृति पर आधारित अनेक प्रस्तुतियां दीं। प्रथम तीन स्थानों पर रहने वाले बच्चों को पुरस्कार दिए गए।


इसके बाद श्री रघुनाथ कीर्ति के छात्रों ने श्री घंटाकर्ण देवता मंदिर के निकट पीपल,आम और कनेर आदि के पौधे लगाए। ग्रामीण महिलाओं को आम, अमरूद और आंवले के पौधे वितरित किए गये। पौधारोपण कार्यक्रम में वन विभाग के रेंज कार्यालय डांगचौंरा का विशेष सहयोग रहा। पौधे लगाने के अभियान में विभाग के कर्मचारियों खुशीराम तथा कोमल इत्यादि ने भी प्रतिभाग किया। साथ ही राजकीय इंटर कॉलेज राडागाड के अध्यापकों ने भी इस अभियान में सहयोग दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश रावत ने श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर के बच्चों के पहली बार उनके विद्यालय में जाने पर प्रसन्नता जताते हुए बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना की। उन्होंने छात्रों के पौधरोपण अभियान की भी सराहना करते हुए कहा कि किसी विश्वविद्यालय परिसर के बच्चों का किसी सुदूरवर्ती संसाधन विहीन गांव के पर्यावरण और संस्कृति के प्रति चिंतित होना स्वयं में बड़ी बात है। उन्होंने छात्रों के लगाए पौधों के संरक्षण का भी आश्वासन दिया। विद्यालय की ओर से बतौर मुख्य अतिथि डॉ.वीरेंद्र सिंह बर्त्वाल तथा परिसर के बच्चों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक उमेद सिंह मेहरा ने किया।


इस अवसर पर राजेंद्र सिंह बर्त्वाल, अभिभावक अध्यापक संघ के अध्यक्ष सुरजन सिंह बर्त्वाल, कोषाध्यक्ष विक्रम सिंह नेगी,विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष मंगल सिंह बर्त्वाल, दलवीर सिंह नेगी आदि उपस्थित थे।

परिसर में निदेशक ने फहराया तिरंगा

देवप्रयाग। केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर देवप्रयाग में स्वतंत्रता दिवस समारोह के अंतर्गत प्रातः 7:30 बजे झंडारोहण परिसर के निदेशक प्रोफेसर पीवीबी सुब्रह्ममण्यम ने किया। इस अवसर पर उन्होंने छात्रों का अनुशासित रहने और अध्ययन के प्रति गंभीर होने का आह्वान किया। समारोह के बाद परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे भी लगाए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *