अफ़रातफ़री! ऋषिकेश में भीड़भाड़ के बीच सरेआम पर्यटकों ने की फायरिंग
अफ़रातफ़री! ऋषिकेश में भीड़भाड़ के बीच सरेआम पर्यटकों ने की फायरिंग
ऋषिकेश शहर में त्यौहारी सीजन में भीड़भाड़ के बीच पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताते हुए कार सवार पर्यटकों ने व्यस्ततम चंद्रभागा पुल के तिराहे पर सरेआम हवाई फायरिंग कर दी। फायरिंग के बाद पर्यटक कार लेकर मौके से फरार भी हो गए, लेकिन उन्हें पुलिस पकड़ नहीं पाई। तिराहे पर हर वक्त ट्रैफिक और पुलिस के जवान रहते हैं। बावजूद, फायरिंग के बाद पर्यटक कार के साथ भागने में कामयाब रहे। गनीमत रही कि, हवाई फायरिंग में गोली आसपास किसी को नहीं लगी। विवाद में सिर्फ गोली ही नहीं चली, बल्कि हॉकी से भी पर्यटक मारपीट करते नजर आए, जिससे हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल नजर आया। फायरिंग की सूचना मिलने पर पुलिसकर्मियों के हाथ पांव फूल गए आनन-फानन में कोतवाली से फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों के पहुंचने से पहले ही कार सवार पर्यटक फरार हो गए।
उधर एसएसपी देहरादून ने मामले का संज्ञान लिया है। 12 बजे तक पुलिस को हुड़दंगियों को अरेस्ट करने का अल्टीमेटम दिया है। ऐसा न होने पर संबंधित पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की बात एसएसपी ने कही है।