Wednesday, October 9, 2024
Latest:
उत्तराखंडराष्ट्रीय

उत्तराखंड सरकार के निर्णय बन रहे नजीर, सीएम धामी ने कही ये बड़ी बात

उत्तराखंड सरकार के निर्णय बन रहे नजीर, सीएम धामी ने कही ये बड़ी बात

देहरादून_ उत्तराखंड के धामी सरकार प्रदेश में विकास की रफ्तार बढ़ाने के साथ-साथ आमजन के हितों को संरक्षित करने का भी काम कर रही है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार ऐतिहासिक निर्णय प्रदेश में ले रहे हैं जो अब देश के दूसरे राज्यों के लिए एक नजीर भी बन रहे हैं और दूसरे राज्य उत्तराखंड सरकार के उन निर्णयों को अपने राज्यों में आत्मसात करते हुए नजर आ रहे हैं। उत्तराखंड सरकार की तरफ से अभी तक यूसीसी , धर्मांतरण कानून , नकल विरोधी कानून जैसे बड़े बोल्ड  निर्णय लिए गए है जिस पर अब देश के दूसरे राज्य भी काम कर रहे है । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड देव भूमि है और यहां पर लिया गया निर्णय देश के दूसरे राज्यों के लिए भी प्रभावशाली होता है और यही वजह है कि यहां पर यूसीसी कानून को लेकर जो निर्णय लिया गया था … जो अब अपने अंतिम चरण में है उसको अब देश के दूसरे राज्य भी अपनाने लगे हैं – उस निर्णय पर दूसरे राज्य भी काम करने लगे हैं और यह उत्तराखंड का ही प्रभाव है कि यहां से सरकार की तरफ से इस तरह के के ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं। आपको बता दें कि यूसीसी कानून पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जो विशेषज्ञ समिति का गठन किया था उस विशेषज्ञ समिति की तरफ से कानून का ड्राफ्ट बनाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच गई है जिसमे उम्मीद है की जून तक इस कानून का ड्राफ्ट तैयार हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *