Wednesday, October 9, 2024
Latest:
उत्तराखंडशिक्षा

कुलपति ने शास्त्रीय स्पर्धाओं के छात्रों का किया उत्साहवर्धन

कुलपति ने शास्त्रीय स्पर्धाओं के छात्रों का किया उत्साहवर्धन

देवप्रयाग – केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर, देवप्रयाग (उत्तराखंड) से राज्यस्तरीय शास्त्रीय स्पर्धाओं में भाग लेने गये विद्यार्थियों ने मार्गदर्शक डॉ.ब्रह्मानंद मिश्र के साथ कुलपति प्रो.श्रीनिवास वरखेड़ी से भेंटकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस परिसर से धातुरूप कंठपाठ, ज्योतिष शलाका, शास्त्रीय स्फूर्ति स्पर्धा,अष्टाध्यायी कंठपाठ, सुभाषित कंठपाठ,अक्षरश्लोकी,गीता कंठपाठ,सांख्ययोग भाषण, वेदभाष्य भाषण, न्याय भाषण स्पर्धाओं में एक छात्रा और 11 छात्र भाग ले रहे हैं। भगवान दास आदर्श महाविद्यालय हरिद्वार में प्रतियोगिताओं का आयोजन है। राज्य स्तरीय स्पर्धाओं में प्रथम स्थान पर आने वाले प्रतिभागी अयोध्या में फरवरी में प्रस्तावित राष्ट्रीय स्पर्धाओं में भाग लेंगे। कुलपति प्रो.वरखेडी़ ने परिसर के स्पर्धालुओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि स्पर्धाओं में विजयी रहना तो महत्त्वपूर्ण है ही, उनमें भाग लेना भी कम महत्त्वपूर्ण नहीं है, क्योंकि छात्र तैयारियों में पूरी ताकत झोंककर ही प्रतिभाग करता है। कुलपति ने मार्गदर्शक ज्योतिष विभाग के प्राध्यापक डॉ.ब्रह्मानंद मिश्र को भी शुभकामनाएं प्रदान कीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *