डीजी हेल्थ बनीं विनीता शाह, पर्वतीय क्षेत्रों में काम के लंबे अनुभव से बड़ी उम्मीदें
डीजी हेल्थ बनीं विनीता शाह, पर्वतीय क्षेत्रों में काम के लंबे अनुभव से बड़ी उम्मीदें
देहरादून_ उत्तराखंड स्वास्थ्य महानिदेशक शैलजा भट्ट के सेवानिवृत्त होने के बाद महानिदेशक के पद पर डॉ विनीता शाह ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है, डॉ विनीता शाह ने अपने 31 साल लंबे करियर में ज्यादातर समय पहाड़ों में स्वास्थ्य सेवा दी हैं। ऐसे में उनको स्वास्थ्य महानिदेशक की जिम्मेदारी मिलने के बाद उम्मीद की जा सकती है कि राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में डॉक्टर विनीता शाह का अनुभव काम आएगा।
स्वास्थ्य महानिदेशक की जिम्मेदारी संभालने के साथ ही डॉक्टर विनीता शाह ने प्रदेश के सभी डॉक्टरों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने काम में लापरवाही बिल्कुल भी ना बरतें जबकि प्रदेश में हो रही स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की कमी को भी पूरा करने के लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया को जल्द पूरा करने की बात कही__ इसके साथ ही प्रदेश में कोविड को लेकर लोगों से भी डॉ विनीता शाह ने अपील की है कि कोविड को लेकर अफवाहों पर ध्यान न दें और कोरोना की सभी गाइडलाइन का पालन करें। उन्होंने कहा कि कोरोना के हालातों को लेकर उनकी टीम पूरी तरह से तैयार है।