मौसम चेतावनी! उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी
मौसम चेतावनी! उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी
देहरादून_ पहाड़ो से मैदानों तक फिर बदलेगा मौसम।उत्तराखण्ड में जबरदस्त बारिश और ओलावृष्टि की संभावनाएं।लोगो से सतर्क रहने की अपील।
उत्तराखंड में बदलता मौसम का मिजाज एक बार फिर चिंता का सबब बन सकता है, मौसम विभाग की तो माने 29 तारीख से उत्तराखंड में मौसम बदलने की संभावनाये है प्रदेश के कई जिलो में जबरदस्त बारिश की आशंकाएं मौसम विभाग ने जताई है।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदलेगा जिसमें पहाड़ों से लेकर मैदानों तक बारिश होने की संभावना है, विभाग के मुताबिक 29 तारीख से बड़ा परिवर्तन उत्तराखंड के मौसम में देखने को मिलेगा जिसमे कई जिलों में हल्की से मध्यम बरसात देखने को मिलेगी वही 2 और 3 मई को प्रदेश के कई इलाकों में ओलावृष्टि के साथ-साथ जबरदस्त बरसात हो सकती है मौसम में हो रहे परिवर्तन के चलते विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।डायरेक्टर विक्रम सिंह की माने तो पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग,नैनीताल सहित प्रदेश में बारिश के साथ ही तूफानी हवाएं चल सकती है जिसको देखते हुए लोगो से सावधानी बरतने की अपील की गई है।
चारधाम पहुँच रहे श्रद्धालुओ के लिए बारिश बन सकती है टेंशन
प्रदेश में चारों धाम के कपाट खुलने के बाद भारी संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालु उत्तराखंड में दर्शन करने चारों धाम में पहुंच रहे हैं ऐसे में मौसम विभाग ने बारिश की संभावनाएं जताई है जिसके बाद तीर्थयात्रियों की मुश्किले बढ़ सकती है।