सोमवार को अंकिता हत्याकांड मामले में चार्जशीट होगी दाख़िल, जानिए पूरी डिटेल्स
सोमवार को अंकिता हत्याकांड मामले में चार्जशीट होगी दाख़िल, जानिए पूरी डिटेल्स
देहरादून_ बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में एसआईटी सोमवार को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर देगी। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुर्गेशन ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि 500 पेज की चार्जशीट को दाखिल किया जा रहा है जिसमें 100 गवाहों के बयान भी लिए गए हैं।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच हो चुकी है, जो जांच बाकी है उसकी एसआईटी आगे भी जांच करती रहेगी।
डीआईजी लॉ एंड ऑर्डर पी रेणुका देवी की निगरानी में एसआईटी जांच कर रही है। उनका कहना है कि साक्ष्यों को कलेक्ट कर लिया गया है,, फिलहाल अभी इस पूरे मामले में कुछ साक्ष्य बाकी है जिनकी जांच की जा रही है। आपको बता दें कि आरोपियों के खिलाफ 302, 20, 120 बी 354 के साथ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत आरोप पत्र दाखिल किया जा रहा है।