उत्तराखंड में आज पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा
उत्तराखंड में आज पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा
देहरादून
उत्तराखंड के सभी 13 जिलों में आज पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा चल रही है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग पहली बार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को करा रहा है, परीक्षा कड़ी निगरानी में हो रही है। परीक्षा केंद्रों पर पहुंच रहे अभ्यर्थियों की वीडियोग्राफी भी की जा रही है।
देहरादून में सबसे ज्यादा अभ्यर्थी, तकरीबन 29 हज़ार अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं। देहरादून में ही सबसे ज्यादा परीक्षा केंद्र भी बनाए गए हैं। देहरादून ज़िले में 76 परीक्षा केंद्र हैं। वहीं पूरे प्रदेश में 413 केंद्रों पर भर्ती परीक्षा आयोजित हो रही है। परीक्षा केंद्रों के आसपास सुरक्षा के लिहाज से धारा 144 भी लगाई गई है। वहीं सुरक्षा के लिए एसटीएफ को परीक्षाएं संपन्न कराने की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। पूरे प्रदेश में तकरीबन एक लाख तीस हजार अभ्यर्थी इस परीक्षा को दे रहे हैं। 1521 पदों पर यह भर्ती परीक्षा उत्तराखंड लोक सेवा आयोग करा रहा है। लंबे समय बाद हो रही इस परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में भी काफी उत्साह है।