बड़ी ख़बर! सचिवालय, विधानसभा के भीतर कैसे हुए फ़र्ज़ी इंटरव्यू, हुआ ख़ुलासा
देहरादून से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, दरअसल सचिवालय और विधानसभा में नौकरी लगवाने के नाम कर कई लोगों से आरोपियों ने लाखों रुपये ठगे। इतना ही नहीं सचिवालय और विधानसभा के भीतर खाली पड़े कमरों में भरोसा दिलाने के लिए इंटरव्यू भी लिए गये।
थाना पटेलनगर में कुछ दिन पहले एक पीड़ित मनीष कुमार ने एक शिकायती पत्र दिया, पत्र में लिखा था कि कमल पाण्डेय ललित और मनोज नाम के तीन व्यक्तियों ने उनके साथ करीब 9 लोगों को झांसे में लेकर सरकारी नौकरी की एवज में करीब 65 लाख रूपये लिए हैं साथ ही उनका सचिवालय में इन्टरव्यू भी करवाया गया और उनको नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र भी दिए गये लेकिन जब ज्वायनिंग का समय आया तो व्यक्तियों द्वारा कहा कहा गया कि सरकारी वेकेंसी निरस्त हो गयी है, लेकिन पीड़ितों द्वारा जब पैसा वापस मांगा गया तो अंडरग्राउंड हो गये जिसपर पता किया तो खुलासा हुआ कि नौकरी का लेटर ही फर्जी था।
पीड़ित मनीष कुमार ने खुद के साथ ठगी की आशंका जताई, और थाना पटेलनगर में तहरीर दी जिसपर हुए मुकदमे में एक आरोपी कमल किशोर को पुलिस ने अरेस्ट भी कर दिया है जबकि दो आरोपी अभी फरार हैं। वहीं पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक़ पुरे प्रकरण के तार कहीं न कहीं सचिवालय और विधानसभा से भी जुड़े हो सकते हैं जिसपर पुलिस छानबीन कर रही है। माना जा रहा है कि इसमें और भी कई लोगों के साथ ठगी हुई है जो करोड़ों में मानी जा रही है। अभी तक 10 लोग सामने आए हैं जिनके साथ ठगी हुई है।