उत्तराखंड

रेड एफएम की इस मुहीम की हो रही चर्चा, घंटाघर पर लगाया ये बैग

रेड एफएम की इस मुहीम की हो रही चर्चा, घंटाघर पर लगाया ये बैग

देहरादून_ प्लास्टिक फ्री करने को लेकर रेड एफएम एक मुहीम चला रहा है, जिसकी आजकल शहर में ख़ूब चर्चाएं हैं। दरअसल घंटाघर में लगाया गया एक बैग यहां आने जाने वाले लोगों को अपनी ओर आकर्षित तो कर ही रहा है साथ ही एक संदेश भी दे रहा है।

‘सरकार ने प्लास्टिक बैन कर दिया हम कब करेंगे’ इस मुहीम पर रेड एफएम काम कर रहा है। अगले साल में जाने से पहले प्लास्टिक फ्री शहर बनाने की ये मुहीम है।

घंटाघर पर लगा ये थैला जिसका बाद में इस्तेमाल अलग-अलग छोटे-छोटे बैग बनाने के लिए किया जाएगा और ये बैग देहरादून वासियों को दिए जाएंगे।

रेड एफएम कहता है ‘Bring your own bag’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *