Monday, January 20, 2025
Latest:
उत्तराखंडक्राइम

50 लाख रुपये के गांजे के साथ एक आरोपी अरेस्ट

पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नशे के खिलाफ अभियान में एसओजी की टीम को सफलता हाथ लगी है। एसओजी की टीम ने लगभग 50 लाख के गांजे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से टीम द्वारा 44 किलो से भी ज्यादा गाजा बरामद हुआ है। आरोपी गाड़ी बुक कर छत्तीसगढ़ से पाँच हजार रुपये किलो गाजा खरीद कर लाया था। वो जिले के क्षेत्रों में 20 हजार रुपये किलो बेचने का काम किया करता था।

एसओजी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर छत्तीशगढ़ से गांजे की खेप ला कर जनपद व उसके आसपास सप्लाई करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से दो अलग अलग कट्टो में रखी गांजे (44.36) किलो की खेप बरामद की है। साथ ही एक टेंम्पो को भी सीज किया गया है। आरोपी के खिलाफ ट्रांज़िट कैम्प थाने में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। दरअसल कल देर रात एसओजी की टीम ने फुलसुंगी बगवाडा रोड पर एडिल विल्स पब्लिक स्कूल के पास से तूफान शाह उर्फ विनोद निवासी बेतिया बिहार, हाल निवासी ट्राजिट कैम्प को टैम्पू संख्या के साथ गिरफ्तार किया गया। टैम्पू की तलाशी के दौरान दो सफेद पलास्टिक के कट्टों में 21 बन्डल अवैध गांजा करीब 44.36 किलोग्राम बरामद किया गया। बरामदा गांजे की कीमत लगभग 50 लाख रुपये आकी गई है।मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी दलीप सिंह कुँवर ने बताया कि लाखो के अवैध गांजे की खेप के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी नक्सली क्षेत्र छत्तीसगढ़ से गाजे की खेप लाकर उधम सिंह नगर व आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करते थे। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *