उत्तराखंडशिक्षाहेल्थ

राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय चोपता में बाल शोध मेले का हुआ आयोजन, बच्चों ने लगाए स्टॉल

राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय चोपता में बाल शोध मेले का हुआ आयोजन, बच्चों ने लगाए स्टॉल

रुद्रप्रयाग -राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय चोपता में आज दिनांक 7.12.2020 को बाल शोध में मेले आयोजन किया गया जिसमें राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाए जिसमें संतुलित आहार जल संरक्षण ,गणित की दुकान गणित के खेल और बीजू का संरक्षण विद्यालय का मॉडल मौसम की जानकारी,और विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।


इसके अलावा स्कूल में जूनियर हाई स्कूल चोपता प्राथमिक स्कूल लोदला प्राथमिक स्कूल गोरण,प्राथमिक स्कूलच्मस्वाडा के बच्चों ने भी प्रतिभागी किया सभी बच्चों का कार्य और स्टॉल बहुत सुंदर और आकर्षक थे और सभी बच्चों के अभिभावकों ने भी मेले का आनंद उठाया और जमकर खरीदारी करी और बच्चों के कार्य की सराहना की विद्यालय का स्टाफ प्रधानाध्यापिका शकुसुम सती शिक्षिका दुर्गा भट्ट एवं अखिलेश चंद्र होटल दिगंबर सिंह राणा एवं खेम सिंह नेगी श्रीमती पूनम भट्ट योगेंद्र सिंह बरतवाल मेले में उपस्थित रहे और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन का भी मेले में पेरेंट्स के लिए चाय पानी और जलपान की व्यवस्था की गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *