लायंस फोर्स ब्रिगेड इंटरनेशनल स्कूल ने नेशनल प्रतियोगिता में जीते खिलाड़ियों को किया सम्मानित
देहरादून।
लायंस फोर्स ब्रिगेड इंटरनेशनल स्कूल स्थान c – 22 टर्नर रोड क्लेमेंटाउन देहरादून uk का उद्घाटन समारोह हुआ। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय पार्षद रमेश कुमार (मांगू)’ और सेवानिवृत्ति कर्नल सुरेश त्यागी ’ सुन्नी जमात के शहर काज़ी अशरफ –उल – कादरी एवं स्पेशल अतिथि मौ.अनवर कादरी , मारवा द्वारा फीता काटकर और दीप प्रज्वलित करके स्कूल का उदघाटन किया गया।
इस उदघाटन समारोह में स्कूल के डायरेक्टर एस. एस. खान, प्रिसिंपल सरिता, वायस प्रिंसिपल सोनी एव शिक्षकगण मायादेवी, स्माइल, मौ.हसन ,शमसुद्दीन,गजेंद्र कुमार, सुभनीष शर्मा,साबिर,शहाबुद्दीन, सुनैना,उमर फारूख खान के उपस्तिथि में उदघाटन समारोह संपूर्ण रूप से संपन्न हुआ तथा मुख्य अतिथियों ने आज समय 2 से 5 बजे तक भारतीय स्पोर्ट्स अथॉरिटी फेडरेशन के नेशनल प्रतियोगिता में जीते खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर और ट्रैक सूट देकर और उत्तराखंड प्रथम स्थान की ट्रॉफी लायंस फॉर्स ब्रिगेड इंटरनेशनल स्कूल के द्वारा देकर सम्मानित किया गया।
सम्मानित सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों के नाम अंकुश भंडारी, वर्षा भंडारी, शेख मोहम्मद शरीफ उद्दीन, जीशान खान, अलीशा खान, रिहान खान, शाहिद खान ,सोहेल खान ,प्रतिमा यादव, साहिल भारती ,अर्पित ,संदीप सिंह ,को सम्मानित किया गया एवं मुख्य अतिथियों द्वारा लॉयन फोर्स ब्रिगेड इंटरनेशनल स्कूल को हर तरह से सहयोग और साथ देने की घोषणा की गई|