उत्तराखंड: गैंगस्टर अमरदीप चौधरी हत्याकांड का ख़ुलासा, आपसी विवाद के चलते हुई थी हत्या।
हरिद्वार – हरिद्वार में रविवार देर रात हुई गैंगस्टर अमरदीप चौधरी की हत्या के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
हत्याकांड के बाद आरोपी फरार हो गए थे। आरोपियों की खोजबीन में जुटी पुलिस ने राजकुमार मलिक और उसके दो बेटों मानू मलिक और हर्षदीप को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल किए गए तमंचे को भी बरामद कर लिया। रविवार देर रात यहां के कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर में प्रॉपर्टी और पैसों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में आरोपियों ने गैंगस्टर अमरजीत चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। अमरजीत चौधरी भाजयुमो का जिला उपाध्यक्ष भी रह चुका है। गैंगस्टर के हत्याकांड से क्षेत्र में सनसनी मची हुई है।