उत्तराखंड!मौसम के रेड अलर्ट से बढ़ी मुश्किलें, कई मार्ग बंद, सैकड़ों यात्री फंसे
उत्तराखंड में बारिश ने आफत मचाने की शुरू कर दी है। पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश हो रही है। प्रदेश के विभिन्न जगहों पर बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त हो चला है।
रामनगर में बारिश से बही कार
रामनगर में लगातार बारिश जारी है मोहान के पास बरसाती नाले में एक कार बही जिसे स्थानीय लोगो ने नाले से बाहर निकाला गाड़ी में बैठे कार सवार सुरक्षित बताए जा रहे है.
बीते रविवार शाम से हो रही लगातार बारिश से जनपद मे दस सड़कें हुई बंद राष्ट्रीय राजमार्ग 125 पिथौरागढ़ – टनकपुर मीना बाजार मे भूस्खलन होने से हुआ बंद,थल- मुनस्यारी मुख्य मार्ग भूस्खलन से बंद, जौलजीबी- मुनस्यारी बंद मुनस्यारी जाने वाले दोनों मार्ग हुए बंद,तवाघाट-घाटीबगंड मार्ग बंद,झूलाघाट- मल्ला बड़ालू मार्ग बंद डीडीहाट- देवीचौना जमतड़ी के पास बंद,सैल सल्ला-रौथगड़ा बंद,छिरकिला- जम्कू बंद।घाट- पनार- गंगोलीहाट बौतड़ी मे हुआ बंद।दस सड़कों मे तीन राष्ट्रीय राजमार्ग व सात मुख्य आंतरिक सड़कें भूस्खलन होने से हुई बंद आवाजाही ठप,लोगों के सामने खड़ी हुई परेशानी।
पागल नाला के पास कई यात्री फंसे
जोशीमठ: पहाड़ पर सफर कर रहे हैं तो संभल कर निकले बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पागल नाला के पास बंद बद्रीनाथ धाम से ऋषिकेश की ओर जाने वाले यात्री रास्ते में फंसे
मौसम विभाग के अलर्ट के बाद जहां पहाड़ों में लगातार रविवार से बारिश हो रही है तो वहीं सोमवार को सुबह अचानक तेज बारिश की वजह से बद्रीनाथ ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग टंगड़ी पागल नाला के समीप बंद हो गया जिसकी वजह से जो यात्री ऋषिकेश की तरफ जा रहे थे वो रास्ते में ही फंस गए
प्रशासन के द्वारा सभी यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर रुकने के लिए कहा गया था लेकिन उसके बावजूद भी कई वाहन और यात्री नेशनल हाईवे पर जाते हुए नजर आए अचानक मलवा आने के बाद सड़क मार्ग बंद हो गया और यात्री रास्ते में ही फंस गए
हालांकि मार्ग को सुचारू करने का काम जारी है चमोली में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है तो वहीं मुख्य बाजारों में यात्रियों को सुरक्षित रोकने की व्यवस्था भी की जा रही है।
19 तारीख तक रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 19 अक्टूबर तक बहुत भारी बारिश की संभावना जताते हुए 10 से अधिक जिलों में रेड अलर्ट घोषित किया हुआ है ऐसे में हम आपसे यही कहेंगे कि इस समय यात्रा बिल्कुल भी ना करें बहुत जरूरी हो तभी यात्रा करें क्योंकि उत्तराखंड में बीच में बारिश के बीच परिस्थितियां सामान्य नहीं है और आज और असाधारण बारिश होने की भी पूरी संभावना है.