देहरादून से मसूरी पहुंच सकेंगे सिर्फ 10 मिनट में, जाम के झाम से मुक्ति, जानिए कैसे
देवभूमि आने वाले पर्यटकों सहित राज्य की जनता के लिए बहुत अच्छी खबर है. अब बहुत जल्द ही राजधानी देहरादून से मसूरी का सफर सिर्फ 10 मिनट में पूरा हो जाएगा। दरअसल देहरादून से मसूरी पहुंचने में सिर्फ 10 मिनट लगेंगे। पर्यटक जाम में फंसे बिना भी इस सुविधा के बाद मसूरी जा सकेंगे। बताते चलें कि क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत हवाई सेवाओं का संचालन करने के लिए 14 जगहों पर हेलीपोर्ट बनाए जाने हैं जिनमें से एक जगह मसूरी भी है। पहले मसूरी में जमीन न मिलने की वजह से हेली सेवाओं का संचालन रुका हुआ था।
अब विभाग ने इसके लिए कंपनी गार्डन के करीब कैंपटी फॉल को जाने वाले रास्ते में जीरो प्वाइंट जगह पर एक जमीन देख ली है। यह जमीन फिलहाल खाली पड़ी है। अब नागरिक उड्डयन विभाग ने इस जमीन को हेलीपोर्ट बनाने के लिए चिन्हित कर दिया है।
सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने बताया कि जमीन को नागरिक उड्डयन विभाग को देने के लिए सचिव शहरी विकास को पत्र भेजा गया है। यहां पर हेलीपोर्ट बनने से देहरादून और मसूरी के बीच हेली सेवा शुरू हो सकेगी। जिससे देहरादून हवाई संपर्क के जरिए मसूरी से जुड़ सकेगा। मसूरी में हेलीपोर्ट बनने के बाद पर्यटकों का सफर आसान हो जाएगा. लोग कम समय में देहरादून से मसूरी पहुंच जाएंगे। यह प्रक्रिया अब जल्द ही पूरी होने की उम्मीद है.